नई दिल्ली, जनवरी 9 -- Stock Market Live Updates Today 12 Jan 2025 @opening bell: शेयर बाजार में आज भी गिरावट के साथ खुला है। सेंसेक्स 84022.09 अंक पर और निफ्टी 25,840.40 अंक पर खुला था। हालांकि, स्टॉक मार्केट तुरंत रिकवरी करने में सफल रहा है। सेंसेक्स 0.16 प्रतिशत या फिर 138.29 अंक की उछाल के साथ 84,319.25 अंक पर ट्रेड कर रहा है। निफ्टी 0.24 प्रतिशत या फिर 62.35 अंक की तेजी के साथ 25939.20 अंक पर ट्रेड कर रहा है। सेंसेक्स की 30 में से 19 कंपनिनयों के शेयरों में तेजी देखने को मिली है। बीईएल, पावरग्रिड, एशियन पेंट्स, एचसीएल टेक, इंफोसिस के शेयर तेजी के साथ ट्रेड कर रहे हैं। टेक महिंद्रा, भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस के शेयरों में भी उछाल देखने को मिली है। यह भी पढ़ें- खुल गया सरकारी कंपनी का IPO, 40% का फायदा दिखा रहा GMP, कीमत भी कमकल शेयर ब...