नई दिल्ली, सितम्बर 8 -- Stock Market News Updates Live 8 September 1.56 PM: शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स की बढ़त 300 के पार पहुंच गई है। 30 संवेदी सूचकांक वाला सेंसेक्स 303.82 अंक या फिर 0.38 प्रतिशत की तेजी के साथ 81,014.58 अंक पर पहुंचने में सफल रहा है। वहीं, निफ्टी 0.40 प्रतिशत या फिर 99.70 अंक की उछाल के साथ 24,840.70 अंक पर पहुंच गया था। यह भी पढ़ें- भूटान में Rs.6000 करोड़ के निवेश की खबर से इस अडानी के शेयरों की मची लूट Stock Market Live Updates Today 10.40 Pm @8 Sept 2025: सुबह की अपेक्षा शेयर बाजार की बढ़त कम हुई है। सेंसेक्स इस समय 110.77 अंक या फिर 0.14 प्रतिशत की तेजी के साथ 80,821.53 अंक पर ट्रेड कर रहा था। वहीं, निफ्टी 0.20 प्रतिशत या फिर 48.45 अंक की तेजी के साथ 24,789.45 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। यह भी...