नई दिल्ली, सितम्बर 8 -- Stock Market Live Updates Today 8 August 2025: घरेलू शेयर बाजार में आज सोमवार को तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स और निफ्टी शुरुआत कारोबार में बढ़त के साथ ट्रेड कर रहे हैं। सेंसेक्स आज 80,904.40 अंक पर खुला। वहीं, निफ्टी की ओपनिंग 24,802.60 अंक पर हुई है। बता दें, पिछले सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 901.11 अंक या 1.12 प्रतिशत चढ़ गया, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 314.15 अंक या 1.28 प्रतिशत के लाभ में रहा। यह भी पढ़ें- आज ओपन हो रहे हैं 2 कंपनियों के IPO, लेकिन GMP जीरो, क्या फिर भी लगाएंगे दांव? 30 संवेदी सूचकांक वाला सेंसेक्स 0.30 प्रतिशत या फिर 238.30 अंक की तेजी 80,949.06 अंक पर ट्रेड कर रहा था। निफ्टी 0.13 प्रतिशत या फिर 31.80 अंक की तेजी के साथ 24,772.80 पर ट्रेड कर रहा था।किन शेयरों में तेज...