नई दिल्ली, दिसम्बर 16 -- Stock Market Live Updates 16 Dec @1.32 Pm: शेयर बाजार में भारी गिरावट का सिलसिला जारी है। वहीं, रुपया रिकॉर्ड लो लेवल पर चला गया। पहली एक डॉलर की कीमत 91 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है। सेंसेक्स 0.57 प्रतिशत या फिर 484.84 अंक की गिरावट के साथ 84728.52 अंक पर ट्रेड कर रहा है। वहीं, निफ्टी 0.58 प्रतिशत या फिर 149.95 अंक की गिरावट के साथ 25,877.35 अंक पर ट्रेड कर रहा है। Stock Market Live Updates 16 Dec 2025 Opening Bell: शेयर बाजार आज भारी दबाब में दिख रहा है। सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे हैं। 30 संवेदी सूचकांक वाला सेंसेक्स 85,025.61 अंक पर खुला था। दिन में सेंसेक्स 388.37 अंक या फिर 0.46 प्रतिशत की गिरावट के साथ 84,824.99 अंक पर आ गया। वहीं, निफ्टी 25,951.50 अंक पर आज मंगलवार को ओपन हुआ है। निफ्टी ...