नई दिल्ली, नवम्बर 4 -- Stock Market Holiday: देशभर में बुधवार, 5 नवम्बर 2025 को गुरु नानक जयंती (गुरुपुरब) के अवसर पर भारतीय शेयर बाजार बंद रहेंगे। इस दिन देश के प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बीएसई (BSE) पर सभी प्रकार के कारोबार स्थगित रहेंगे। एक्सचेंज द्वारा जारी अवकाश कैलेंडर के अनुसार, 5 नवम्बर को इक्विटी, डेरिवेटिव्स, सिक्योरिटीज लेंडिंग एंड बॉरोइंग (SLB) और करेंसी डेरिवेटिव्स से जुड़े सभी लेन-देन नहीं होंगे। यानी निवेशक इस दिन किसी भी तरह के ट्रेडिंग ऑर्डर नहीं दे पाएंगे।अगला अवकाश क्रिसमस पर एनएसई की अवकाश सूची के मुताबिक, अगला ट्रेडिंग हॉलिडे 25 दिसम्बर (क्रिसमस) को पड़ेगा। इसके बाद बाजार दिसंबर के अंतिम सप्ताह तक सामान्य रूप से खुले रहेंगे।2025 में कुल 14 शेयर बाजार अवकाश वर्ष 2025 के लिए एनएसई और बीएसई ने कु...