नई दिल्ली, नवम्बर 27 -- Stock Market Highlights: वैश्विक बाजारों में अच्छी खबरों के बीच भारतीय शेयर बाजार में आज, 27 नवंबर की सुबह जबरदस्त तेजी देखने को मिली। निफ्टी 50 ने 26310 का नया रिकॉर्ड ऊंचाई वाला स्तर छू लिया, जबकि सेंसेक्स ने 86,055 के नए ऑल टाइम हाई को टच किया।आइए जानें शेयर मार्केट की इस ऐतिहासिक बढ़त के पीछे कौन-कौन से वो 5 फैक्टर्स हैं...बाजार में तेजी के मुख्य कारण1. दिसंबर में दरों में कटौती की उम्मीद ने बाजार में लगाई आग बाजार अमेरिकीफेडरल रिजर्व और भारतीय रिजर्व बैंक दोनों से दिसंबर में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद लगा रहा है। दोनों केंद्रीय बैंक 25-25 आधार अंकों की दर कटौती की घोषणा कर सकते हैं। इससे वैश्विक और घरेलू बाजार में नकदी की आपूर्ति बढ़ेगी, जिससे बाजार के मूड को सहारा मिलेगा। अमेरिकी फेड की दर कटौती से डॉलर क...