नई दिल्ली, नवम्बर 21 -- Stock Market Closing Today: दो दिन की तेजी के बाद शेयर बाजार में आज गिरावट देखने को मिली है। सेंसेक्स 400.76 अंक या फिर 0.47 प्रतिशत की गिरावट के बाद 85,231.92 अंक पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 0.47 प्रतिशत या फिर 124 अंक की गिरावट के साथ 26,068.15 अंक पर बंद हुआ है। बता दें, सेंसेक्स का आज 85,347.40 अंक पर खुला था। वहीं, निफ्टी 26,109.55 अंक पर खुला था। Stock Market Live Updates Today @ 3.24 Pm: मार्केट की स्थिति और खराब हो गई है। सेंसेक्स 400.21 अंक या फिर 0.47 अंक टूटकर 85,232.47 अंक पर ट्रेड कर रहा था। वहीं, निफ्टी 0.51 प्रतिशत या फिर 134.90 अंक की गिरावट के बाद 26,056.55 अंक पर ट्रेड कर रहा था। डॉलर के मुकाबले रुपये की स्थिति और खराब हो गई है। रुपये रिकॉर्ड लो लेवल पर पहुंच गया। 1 डॉलर की कीमत घटकर 89.45 रुपये ह...