नई दिल्ली, सितम्बर 17 -- Stocks in News: आज घरेलू शेयर मार्केट की ओपनिंग ग्रीन हो सकती है। आज निवेशकों की नजर रेलटेल, एलआईसी, अपोलो टायर्स, कोल इंडिया, पीएनबी, टेक महिंद्रा जैसे शेयरों पर रहेगी। क्योंकि, इन स्टॉक्स को लेकर कई अपडेट्स हैं। बता दें भारतीय शेयर बाजार ने मंगलवार को मजबूत वापसी की। निफ्टी 50 25,073.6 पर सपाट खुला और 169.9 अंक चढ़कर 25,239.1 पर बंद हुआ, जो 23 अगस्त के बाद पहली बार 25,200 अंक को पुनः प्राप्त करता है। बीएसई सेंसेक्स ने 594.95 अंक की बढ़त के साथ 82,380.69 पर बंद किया।रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया रेलटेल को बिहार शिक्षा परियोजना परिषद (BEPC) से बिहार भर में स्मार्ट कक्षाओं/KGBVs की खरीद, आपूर्ति और स्थापना के लिए 105.74 करोड़ रुपये के काम के ऑर्डर मिले हैं।ब्लू डार्ट ब्लू डार्ट एक्सप्रेस की सहायक कंपनी ब्लू डार्ट एवि...