नई दिल्ली, अगस्त 18 -- बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा के चौथे चरण (टीआरई-4) के पहले एसटीईटी की मांग को लेकर पटना में शिक्षक अभ्यर्थी पन्द्रह दिनों में दूसरी बार सड़क पर उतर गए हैं। राज्य से विभिन्न जिलों से जुटे शिक्षक अभ्यर्थी प्रदर्शन कर कर रहे हैं। उनकी मांग है कि टीआरई फोर से पहले हर हाल में एसटीईटी एग्जाम लेना होगा ताकि बेरोजगारों को इस भर्ती में मौका मिल सके। पटना कॉलेज से निकले छात्र-छात्राओं के जुलूस को पुलिस ने डाक बंगला चौराहे पर बैरिकेडिंग करके रोक दिया और हल्का बल प्रयोग कर खदेड़ दिया। पिछले प्रदर्शन के दौरान उनपर पुलिस ने लाठी चार्ज किया था। बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए नीतीश सरकार ने शिक्षक भर्ती परीक्षा-4 का ऐलान कर दिया है। कहा गया है कि इसके बाद 2026 में एसटीईटी का आयोजन किया जाएगा और शिक्षक भर्ती का अगले चरण का काम पूरा...