नई दिल्ली, दिसम्बर 9 -- पिछले कुछ घंटों में, जो उत्सुकता और चर्चा Starlink के भारत लॉन्च को लेकर शुरू हुई थी, वह अचानक एक बड़ी उलझन में बदल गई। कारण Starlink की आधिकारिक वेबसाइट पर अचानक एक "configuration glitch" आया, जिससे उस पर दिख रही कीमतें (8,600 रुपए प्रति माह + 34,000 रुपए हार्डवेयर किट) असली समझ ली गईं। सोशल मीडिया से लेकर टेक न्यूज साइट तक, हर तरफ Starlink की "महंगी" सब्सक्रिप्शन प्लान की बातें हो रही थीं। लेकिन जल्द ही कंपनी ने सफाई दी कि ये सारी जानकारी सिर्फ टेस्ट डेटा थी असली प्राइसिंग या ऑर्डरिंग अभी शुरू नहीं हुई है। Regulatory मंजूरी भी अभी पूरी नहीं हुई है, इसलिए फिलहाल भारत में Starlink सेवा की शुरुआत नहीं हो सकती। क्या हुआ था: वेबसाइट ग्लिच और फेक प्राइसिंग 8 दिसंबर 2025 को Starlink की भारत-वर्जन वेबसाइट पर ऐसा डेटा दिख...