नई दिल्ली, नवम्बर 16 -- न्यूयॉर्क शहर के नवनिर्वाचित मेयर जोहरान ममदानी अब कॉफी कंपनी स्टारबक्स के खिलाफ मैदान में है। एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उन्होंने कंपनी के हड़ताली कर्मचारियों के प्रति अपना समर्थन व्यक्त कर दिया है। इतना ही नहीं ममदानी ने पूरे अमेरिका के लोगों से इस कॉफी चेन कंपनी के बहिष्कार में शामिल होने का आग्रह भी किया है। सोशल मीडिया साइट एक्स पर स्टारबक्स कर्मचारी यूनियन के एक पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए ममदानी ने कंपनी को जमकर लताड़ लगाई। उन्होंने कहा कि जब तक स्टारबक्स के कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं, तब तक वह इसका कोई प्रोडक्ट नहीं खरीदेंगे। उन्होंने लिखा, "देश भर के स्टारबक्स कर्मचारी गलत लेबर प्रैक्टिस विरोध और नौकरी को एक अनुबंध के तहत लाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। ऐसे में जब तक कर्मचारी हड़ताल पर हैं, ...