नई दिल्ली, दिसम्बर 18 -- स्टार प्लस के सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 में अबतक आपने देखा कि परिवार के लाख बोलने के बाद भी तुलसी ने शांतिनिकेतन छोड़ दिया है। शोभा और ऋतिक अपनी मां के जाने से बहुत ज्यादा दुखी हैं। इस मुसीबत की घड़ी में तुलसी के साथ उसका बेटा अंगद खड़ा है। तुलसी सड़क पर बैठी होती है कि तभी अंगद वहां वृंदा के साथ आता है। वो तुलसी को अपने साथ लेकर जाता है। तुलसी को साथ ले जाएगा अंगद वृंदा तुलसी को घर चलने के लिए मनाती है। वो कहती है कि वो भी तुलसी के प्यार का हक रखती है। इसलिए तुलसी को उसके साथ जाना ही पड़ेगा। तुलसी जब वृंदा के घर पहुंचती है, वृंदा की मां फिर से खुश हो जाती है। उसे लगता है कि तुलसी को मिहिर वापस लेने आएगा और वो तुलसी के साथ-साथ वृंदा और अंगद को भी लेकर जाएगा। मिहिर के जीवन में आएगा तूफान रिपोर्ट्स की मानें...