लखनऊ, नवम्बर 20 -- दिल्ली की तिहाड़ जेल से पैरोल पर बाहर आने के बाद से फरार लखनऊ के गैंगस्टर कुख्यत सोहराब को पुलिस ने कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया है। वर्ष 2005 में तत्कालीन एसएसपी आशुतोष पाण्डेय को मोबाइल पर चुनौती देकर एक घंटे में तीन हत्याएं करने वाले सीरियल किलर भाइयों सलीम, सोहराब और रुस्तम की दहशत लखनऊ से दिल्ली तक थी। यही वजह थी कि सोहराब के फरार होने पर व्यापारियों के साथ ही उसके विरोधियों में भी डर देखा गया। लखनऊ के कैंट के कई बड़े व्यापारी उसके एक फोन पर रकम पहुंचा देते थे। लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस के लिए भी सोहराब की फरार रहना चुनौती बना हुआ था। फरारी के दौरान सोहराब ने अपने घर वालों से मोबाइल से बात ही नहीं की। माना जा रहा हे कि किसी करीबी की मुखबिरी पर ही दिल्ली पुलिस ने उसे कोलकाता से गिरफ्तार किया। वर्ष 2004 में रमजान के महीने ...