नई दिल्ली, मार्च 1 -- एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा हिंदी फिल्मों के साथ-साथ हॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। अब प्रियंका चोपड़ा लंबे वक्त के बाद साउथ की फिल्म से वापसी करने जा रही हैं। प्रियंका चोपड़ा को लेकर खबरें थीं कि वो एसएस राजामौली की फिल्म एसएसएमबी 29 में नजर आएंगी। अब प्रियंका चोपड़ा की मां ने इस खबर को कंफर्म कर दिया है। प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा कहा कि प्रियंका फिल्म की शूटिंग में ही हैं। हैदराबाद में हैं प्रियंका चोपड़ा Lehren Retro से खास बातचीत में प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा ने प्रियंका का एसएसएमबी 29 में होना कंफर्म किया। उनसे जब इसे जुड़ा सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, "वहीं शूटिंग पर हैं वो" उन्होंने माना कि प्रियंका चोपड़ा अभी हैदराबाद में फिल्म की शूटिंग के लिए हैं। एक...