नई दिल्ली, जून 7 -- कर्मचारी चयन आयोग ने स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी भर्ती परीक्षा 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और संगठनों के लिए 261 पदों पर भर्ती के लिए पंजीकरण 26 जून की रात 11 बजे तक किए जा सकेंगे। ऑनलाइन फीस 27 जून की रात 11 बजे तक जमा होगी और एक से दो जुलाई की रात 11 बजे तक आवेदन में त्रुटि संशोधन के लिए वेबसाइट खोली जाएगी। कंप्यूटर आधारित परीक्षा छह से 11 अगस्त तक होगी। आयोग ने अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि अंतिम तिथि तक प्रतीक्षा करने की बजाए वे पहले ही ऑनलाइन आवेदन कर लें ताकि अंतिम दिनों के दौरान वेबसाइट पर भारी लोड के कारण कोई दिक्कत न हो। योग्यता - 12वीं पास। आयु सीमा - स्टेनोग्राफर ग्रेड सी के लिए अभ्यर्थियों की आयु एक अगस्त 2025 को 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। स्टेनोग्राफ...