नई दिल्ली, अगस्त 3 -- SSC Stenographer Exam 2025: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने स्टेनोग्राफर ग्रेड C और D परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी कर दी है। यह स्लिप उम्मीदवार को बताएगी कि उनकी परीक्षा किस शहर में आयोजित की जाएगी। इसके लिए उम्मीदवार ssc.gov.in वेबसाइट पर जाकर अपना एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन कर सकते हैं।कब होगी SSC स्टेनोग्राफर परीक्षा? इस साल की SSC स्टेनोग्राफर परीक्षा 6 अगस्त से 8 अगस्त 2025 तक देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। आयोग ने इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 1,590 पद घोषित किए हैं, जिनमें 230 पद ग्रेड 'C' और 1,360 पद ग्रेड 'D' के लिए हैं। ये नियुक्तियां केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और संगठनों में की जाएंगी।ऐसे करें सिटी इंटीमेशन स्ल...