नई दिल्ली, जुलाई 16 -- SSC Selection Post Phase 13 Exam City : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने सिलेक्शन पोस्ट फेज 13 परीक्षा 2025 की एग्जाम सिटी जारी कर दी है। परीक्षार्थी https://ssc.gov.in पर लॉग इन कर चेक कर सकते हैं कि उनकी परीक्षा किस दिन और किस शहर में है। सिलेक्शन पोस्ट फेज 13 परीक्षा का आयोजन 24,25,26,28,29,30, 31 जुलाई और 1 अगस्त 2025 को किया जाएगा। एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से चार चार दिन पहले जारी होंगे। यानी जिन की 24 जुलाई को परीक्षा है, उनके एडमिट कार्ड 20 या 21 जुलाई को जारी हो जाएंगे। आयोग ने कहा है कि एग्जाम के दौरान अभ्यर्थियों से उनके एडमिट कार्ड ले लिए जाएंगे। ऐसे में अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे अपने पास एडमिट कार्ड की एक अन्य कॉपी भी रखें। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए विभिन्न विभागों में 2423 पदों पर उम्मीदवारों की ...