नई दिल्ली, अगस्त 21 -- SSC Phase 13 Exam Rescheduled: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (ssc) ने एक बड़ा ऐलान करते हुए Phase-XIII (13) Examination 2025 का शेड्यूल बदल दिया है। करीब 59500 अभ्यर्थियों को परीक्षा देने का एक और मौका मिलेगा। अब यह परीक्षा 29 अगस्त 2025 को आयोजित होगी। कमीशन ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर आज यानी 21 अगस्त को नोटिफिकेशन जारी किया। इसमें कहा गया कि 08 अगस्त 2025 को जारी नोटिस (EC 01/07/2025-EC) के संदर्भ में सभी शिफ्ट्स के लॉग्स की गहन जांच के बाद यह फैसला लिया गया है।कैसे पता करें परीक्षा दोबारा कब और कहां होगी? जिन उम्मीदवारों की परीक्षा री-शेड्यूल हुई है, वे अपने कैंडिडेट लॉगिन से इसकी पुष्टि कर सकते हैं। ऐसे अभ्यर्थी 22 अगस्त से अपने परीक्षा शहर का विवरण देख सकते हैं और 26 अगस्त से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।ईम...