नई दिल्ली, नवम्बर 28 -- SSC MTS Vacancy 2025: एसएससी एमटीएस हवलदार भर्ती 2025 की वैकेंसी घटा दी गई है। अब 8021 पदों की बजाय 7948 रिक्त पदों पर भर्ती होगी। यानी 73 पद कम कर दिए गए हैं। आपको बता दें कि सितंबर माह में 5464 वैकेंसी को बढ़ाकर 8021 किया गया था। लेकिन अब इसमें कुछ पदों की कटौती कर दी गई है। अपडेटेड वैकेंसी डिटेल्स के मुताबिक अब केंद्र सरकार के मंत्रालयों और विभागों में मल्टी टॉस्किंग स्टाफ (एमटीएस) के 6810 और सेंट्रल बोर्ड ऑफ इनडायरेक्ट टैक्सेस एवं सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स (सीबीआईसी एवं सीबीएन) में हवलदार के 1138 यानी कुल 7948 रिक्त पदों पर भर्ती होगी। हालांकि ये कटौती एमटीएस के पदों में नहीं, केवल हवलदार के पदों में की गई गई है। एमटीएस की वैकेंसी जस की तस 6810 ही है। हवलदार की वैकेंसी 1211 से घटाकर 1138 की दी गई है।अपडेटेड ...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.