नई दिल्ली, जून 27 -- SSC MTS Vacancy 2025: एसएससी की सर्वाधिक आवेदन वाली भर्तियों में से एक मल्टी टास्किंग स्टाफ ( एमटीएस नॉन टेक्निकल) एंड हवलदार (सेंट्रल बोर्ड ऑफ इनडायरेक्ट टैक्सेस एंड कस्टम्स एंड सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स) भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन जारी हो गया है। नोटिफिकेशन जारी होते ही आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं। इसके अलावा मोबाइल ऐप mySSC पर जाकर भी एप्लाई कर सकते हैं। केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों, संवैधानिक निकायों, सांविधिक संस्थाओं और न्यायाधिकरणों में भर्ती के लिए आवेदन 24 जुलाई की रात 11 बजे तक लिए जाएंगे। शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 25 जुलाई की रात 11 बजे तक और आवेदन में त्रुटि संशोधन 29 से 31 जुलाई की रात 11 बजे तक होंगे। कंप्यूटर आधारित प्रथम चरण की परीक्षा 20 सितंबर से 24 अक्...