नई दिल्ली, जुलाई 19 -- SSC Mock Test: कर्मचारी चयन आयोग ने कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) के लिए मॉक टेस्ट लिंक एक्टिव कर दिया है। उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर मॉक टेस्ट लिंक देख सकते हैं। इस पहल का उद्देश्य अभ्यर्थियों को कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) की प्रक्रिया और इंटरफेस से परिचित कराना है। नोटिस में कहा गया है कि 'यह मॉक टेस्ट केवल सीबीटी प्रक्रिया से परिचित कराने के उद्देश्य से तैयार किया गया है। मॉक टेस्ट का फॉर्मेट वास्तविक सीबीटी फॉर्मेट से अलग हो सकता है। मॉक टेस्ट में प्रश्न सैंपल आधारित हैं और दोहराए जा सकते हैं। ये वास्तविक परीक्षा सामग्री का के बारे में नहीं बताते हैं। मॉक टेस्ट को प्रैक्टिस पेपर या वास्तविक परीक्षा का अनुकरण नहीं माना जाना चाहिए। अभ्यर्थियों को वास्तविक परीक्षा से पहले सीबीटी प्रक्र...