नई दिल्ली, जून 2 -- SSC Mobile App Apply Online: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) भर्ती का आवेदन फॉर्म उम्मीदवार अब से mySSC मोबाइल ऐप के जरिए भी भर सकते हैं। एसएससी ने आवेदन फॉर्म को आसान और सुगम तरीके से भरने के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को mySSC मोबाइल ऐप पर उपलब्ध किया है। पहले उम्मीदवार केवल कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर ही आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते थे और लाइव फोटो mySSC मोबाइल ऐप की सहायता से लेते थे। लेकिन आयोग की ओर से आवेदन प्रक्रिया को आसान और अधिक उम्मीदवारों तक इसकी पहुंच बढ़ाने के लिए mySSC मोबाइल ऐप की सहायता ली गई है। उम्मीदवार mySSC मोबाइल ऐप को आसानी से अपने मोबाइल फोन में गूगल प्ले स्टोर से जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। जून 2025 से आयोजित होने वाले सभी भर्ती परीक्षाओं के लिए उम्मीदवार mySSC मोबाइल ऐप से आवेदन कर सकत...