नई दिल्ली, दिसम्बर 1 -- SSC JE Admit Card 2025: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की ओर से जल्द ही जूनियर इंजीनियर (JE) परीक्षा 2025 (पेपर-I) का एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा । SSC JE पेपर 1 की परीक्षा 3 दिसंबर, 2025 से शुरू होने जा रही है। यह परीक्षा 3 दिसंबर से लेकर 6 दिसंबर, 2025 तक आयोजित की जाएगी। यह भर्ती अभियान सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल जैसे विभिन्न इंजीनियरिंग विषयों में कुल 1731 पदों को भरने के लिए आयोजित किया जा रहा है।एडमिट कार्ड कब और कहां से डाउनलोड करें? आयोग ने अभी तक अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर पेपर-1 के लिए हॉल टिकट जारी नहीं किए हैं। लेकिन, उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे लगातार SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर नजर बनाए रखें। एडमिट कार्ड किसी भी समय जारी किए जा सकते हैं।एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया - एडमिट कार्ड...