नई दिल्ली, जून 30 -- SSC JE Recruitment Notification 2025: एसएससी की जून माह की सातवीं बड़ी भर्ती का नोटिफिकेशन आज जारी हो गया है। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की सबसे प्रमुख भर्तियों में से एक जेई (सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल इंजीनियर) एग्जाम 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन आज सोमवार से शुरू हो गए हैं। नोटिफिकेशन में दी गई जानकारी के अनुसार, उम्मीदवार आज 30 जून 2025 से लेकर 21 जुलाई 2025 रात 11 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन फॉर्म की ऑनलाइन फीस जमा करने की अंतिम तिथि 22 जुलाई 2025 रात 11 बजे तक निर्धारित की गई है। उम्मीदवारों के लिए करेक्शन विंडो 1 अगस्त 2025 से लेकर 2 अगस्त 2025 तक ओपन रहेगी। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 1340 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। कंप्यूटर आधारित परीक्षा 27 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2025 तक प्रस्तावित है। ए...