नई दिल्ली, अप्रैल 22 -- केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) और एसएसएफ में कांस्टेबल (जीडी), असम राइफल्स में राइफलमैन (जीडी) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में सिपाही भर्ती 2025 में 53690 पदों पर चयन होगा। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) को विभिन्न विभागों से मिली संशोधित सूचना में पदों की संख्या में 14209 का इजाफा हुआ है। आयोग की ओर से पांच सितंबर को जब ऑनलाइन आवेदन शुरू हुए तो उस समय रिक्त पदों की संख्या 39481 थी। पहले पुरुष व महिला के पदों की संख्या क्रमश: 35612 व 3869 थी जो अब बढ़कर क्रमश: 48320 व 5370 हो गई है। सीआईएसएफ के पदों में सर्वाधिक 9,426 की वृद्धि हुई। आवेदन के समय सीआईएसएफ में 7145 रिक्त पद थे जो अब बढ़कर 16571 हो गए हैं। इस भर्ती के लिए देशभर से 5269500 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। उससे पहले 2024 में 47,45,501 अभ्यर्थियों ने फॉ...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.