नई दिल्ली, दिसम्बर 24 -- SSC GD Constable Vacancy : एसएससी ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) और एसएसएफ में कांस्टेबल (जीडी), असम राइफल्स में राइफलमैन (जीडी) परीक्षा 2026 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि अंतिम तिथि की इंतजार किए बगैर समय रहते आवेदन कर लें। आयोग ने साफ किया है कि आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर है जिसे किसी भी परिस्थिति में विस्तारित नहीं किया जाएगा। अंतिम समय में वेबसाइट पर भारी ट्रैफिक के कारण लॉग-इन में समस्या, डिस्कनेक्शन या आवेदन प्रक्रिया बाधित होने की आशंका रहती है। ऐसी स्थिति में आवेदन पूरा न हो पाने की जिम्मेदारी अभ्यर्थी की होगी। केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ), विशेष सुरक्षा बल (एसएसएफ) और असम राइफल्स में कांस्टेबल जीडी व राइफलमैन के कुल 25,487 पदों पर भर्ती होगी। रिक्त पदों में 23,4...