नई दिल्ली, अक्टूबर 14 -- SSC GD Constable medical cut off 2025: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) और एसएसएफ में कांस्टेबल (जीडी), असम राइफल्स में राइफलमैन (जीडी) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में कांस्टेबल भर्ती 2025 के शारीरिक दक्षता परीक्षण (पीईटी)/शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी) का परिणाम सोमवार को घोषित कर दिया। डिटेल्ड मेडिकल एग्जामिनेशन (डीएमई) और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (डीवी) के लिए देशभर से कुल 95264 (86085 पुरुष और 9179 महिला) का चयन हुआ है। इन अभ्यर्थियों में से मध्य क्षेत्र (उत्तर प्रदेश और बिहार) के 18876 (17263 पुरुष और 1613 महिला) अभ्यर्थी शामिल हैं। आपको बता दें कि एसएससी ने लिखित परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर 3,94,12 अभ्यर्थियों (40213 महिलाएं और 353908 पुरुष) को पीएसटी पीईटी के लिए शॉर्टलिस...