नई दिल्ली, जनवरी 15 -- SSC GD 2025 परीक्षा में शामिल हुए लाखों उम्मीदवारों का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है। स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) भर्ती परीक्षा 2025 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट और इंटरव्यू सहित सभी चरणों में शामिल हुए थे, वे अब अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर देख सकते हैं। हालांकि, रिजल्ट जारी होने के तुरंत बाद वेबसाइट पर तकनीकी समस्या सामने आई है, जिससे PDF फिलहाल ठीक से खुल नहीं पा रही है।SSC GD Result 2025: PDF में आ रही तकनीकी समस्या SSC की वेबसाइट पर इस समय SSC GD 2025 फाइनल रिजल्ट का PDF उपलब्ध है, लेकिन कई उम्मीदवारों का कहना है कि PDF ओपन करने पर एरर दिख रहा है। ऐसे में अभ्यर्थी फिलहाल अपना रोल नंबर या नाम सर्च नहीं कर पा रहे हैं। माना जा रहा...