नई दिल्ली, अगस्त 21 -- SSC GD Constable 2025: सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं का इंतजार अब अगले पड़ाव पर पहुंच गया है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने जीडी कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए सबसे महत्वपूर्ण चरण, शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और शारीरिक मानक परीक्षा (PST), का आगाज कर दिया है। देश की प्रतिष्ठित सुरक्षा बलों जैसे BSF, CISF, CRPF, और ITBP में शामिल होने के लिए, लिखित परीक्षा पास कर चुके उम्मीदवार अब मैदान पर पसीना बहाकर अपनी फिटनेस और काबिलियत साबित करेंगे। यह परीक्षा उनकी अभ्यर्थियों को कई चरणों में परखेगी। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा आयोजित जीडी कांस्टेबल फिजिकल टेस्ट 2025 की प्रक्रिया 20 अगस्त से शुरू होकर 12 सितंबर, 2025 तक चलेगी। जिन उम्मीदवारों ने लिखित परीक्षा में सफलता हासिल की है, उनके लिए PET/PST के एडमिट कार्ड संबंधित CA...