नई दिल्ली, जुलाई 30 -- स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने आधिकारिक तौर अगस्त में होने वाले एग्जाम की घोषणा कर दी है। एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर तारीखें जारी की गई हैं। जिन उम्मीदवारों ने एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी और कंबाइंड हिंदी ट्रांसलेटर एग्जामिनेशन के लिए आवेदन किया है वो आधिकारिक वेबसाइट र शेड्यूल चेक कर सकते हैं। शेड्यूल के मुताबिक एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी की कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम 6, 7 और 8 अगस्त को आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा कंबाइंड हिंदी ट्रांसलेटर का एग्जाम 12 अगस्त को आयोजित किया जाएगा। ज्यादा जानकारी के लिए आप यहां देख सकते हैं एसएससी शेड्यूल स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी एग्जाम 2 घंटे का होगा, यह एक कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट है, जो 200 अंकों का होता है। इसमें ऑब्जेक्टिव टाइप मल्टीपल च्वाइज क्वेश्चन हिंदी और इंग्लिश दोनो...