मुख्य संवाददाता, जून 10 -- SSC CPO Recruitment : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) में सब-इंस्पेक्टर (एसआई) और सीआईएसएफ में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2024 की चयन प्रक्रिया 15 महीने में भी पूरी नहीं हो सकी है। इसे लेकर अभ्यर्थियों में खासा आक्रोश है और एक्स समेत अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अभियान चला रहे हैं। एसएससी ने इस भर्ती के लिए आठ से 28 मार्च 2024 तक ऑनलाइन आवेदन लिए थे और 27 से 29 जून 2024 तक पहले चरण की कंप्यूटर आधारित परीक्षा कराई थी। पांच जुलाई को उत्तर कुंजी जारी हुई और दो सितंबर 2024 को पहले चरण का परिणाम घोषित किया गया। शारीरिक सहनशक्ति परीक्षण (पीईटी)/शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी) का परिणाम तीन फरवरी 2025 को जारी हुआ। हालांकि इससे असंतुष्ट 144 अभ्यर्थियों ने कोर्...