नई दिल्ली, दिसम्बर 24 -- SSC Delhi Police CAPF SI Answer Key 2025: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPFs) में सब-इंस्पेक्टर (SI) भर्ती परीक्षा 2025 के पहले चरण (Paper-I) की प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया था, वे अब आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर अपने उत्तरों का मिलान कर सकते हैं।दिसंबर में आयोजित हुई थी परीक्षा एसएससी सीपीओ एसआई पेपर-1 की परीक्षा देश भर के विभिन्न केंद्रों पर 9 दिसंबर से 12 दिसंबर 2025 के बीच आयोजित की गई थी। आयोग ने पारदर्शी प्रक्रिया को अपनाते हुए परीक्षा के कुछ ही दिनों बाद आंसर-की के साथ उम्मीदवारों की रिस्पांस शीट और प्रश्न पत्र भी पोर्टल पर अपलोड कर दिए हैं।आपत्ति दर्ज करने का समय यदि किसी उम्मीदवार को लगता है कि आयोग द्वा...