नई दिल्ली, अगस्त 9 -- SSC CPO Paper 2 Result 2024 CAPF Delhi Police SI Recruitment Exam Result : दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीपीओ) में सब-इंस्पेक्टर (एसआई) और सीआईएसएफ में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर भर्ती को लेकर आयोजित हुई एसएससी सीपीओ 2024 पेपर-2 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। परीक्षार्थी ssc.gov.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। पेपर-2 में प्रदर्शने के आधार पर अगले चरण मेडिकल एग्जामिनेशन के लिए 22,269 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। इनमें 1889 महिलाएं और 20380 पुरुष हैं। एसएससी ने कहा है कि पेपर-2 के सफल व असफल अभ्यर्थियों के मार्क्स और फाइनल आंसर-की जल्द ही जारी कर दिए जाएंगे। सीपीओ 2024 में एसआई के पीईटी/पीएसटी का परिणाम आयोग द्वारा 03.02.2025 को घोषित किया गया था, जिसमें 24190 उम्मीदवारों (पुरुष- 22236 और महिला-...