नई दिल्ली, नवम्बर 12 -- SSC CHSL Exam : कर्मचारी चयन आयोग की ओर से आज 12 नवंबर से 30 नवंबर के बीच 17 विभिन्न दिवसों पर कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (सीएचएसएल) 2025 के प्रथम चरण की कंप्यूटर आधारित परीक्षा कराई जाएगी। इस परीक्षा के लिए एसएससी मध्य क्षेत्र के अधीन उत्तर प्रदेश और बिहार के 13 शहरों में 59 केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर कुल 6,80,490 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। आवेदनों की भरमार के चलते चयन कठिन होगा। एसएससी मध्य क्षेत्र के निदेशक डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव के अनुसार चयनित दिवसों पर परीक्षा 10 से 11 बजे तक, 1:30 से 2:30 बजे तक और पांच से छह बजे तक की तीन पालियों में कराई जाएगी। आगरा के तीन केंद्रों पर 35,324, बरेली तीन केंद्र 28,347, भागलपुर तीन केंद्र 37,372, गया तीन केंद्र 34,188, गोरखपुर पांच केंद्र 46,703, झांसी दो के...