नई दिल्ली, फरवरी 19 -- SSC CHSL Results 2024: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने सीएचएसएल भर्ती परीक्षा 2024 (10+2) की फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर रिजल्ट व कटऑफ चेक कर सकते हैं। वेबसाइट पर दस्तावेज सत्यापन के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी कर दी गई है। प्रोविजनली नियुक्ति के लिए 3421 उम्मीदवारों की सिफारिश की गई है। रैंक 1 रोहित चाधार (रोल नंबर 3008004996) नाम के अभ्यर्थी को मिली है। सीएचएसएल भर्ती 2024 के जरिए केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों व विभागों में कुल 3437 पदों पर भर्ती होगी। अंतिम चयन दस्तावेज सत्यापन में उनकी योग्यता के अधीन है, जो संभंधित विभागों द्वारा किया जाएगा। रिक्तियों में एलडीसी/जेएसए के 3000 से ज्यादा पद हैं। एसएससी ने टियर-2 चरण में शामिल हुए उम्मीदवारों...