संजोग मिश्र, सितम्बर 6 -- SSC CHSL 2025 : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की सबसे प्रमुख भर्तियों में से एक कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (सीएचएसएल) एग्जाम 2025 के लिए छह साल में सबसे कम आवेदन मिले हैं। केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, कार्यालयों एवं विभागों में लोअर डिविजन क्लर्क (एलडीसी)/जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (जेएसए), (पोस्टल असिस्टेंट)/(सॉर्टिंग असिस्टेंट), (डाटा इंट्री ऑपरेटर) आदि के पदों के लिए इस साल देशभर से 30.69 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। कोरोना काल के दौरान 2020 और 2021 में जहां क्रमश: तकरीबन 39 लाख और 38 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने दावेदारी की थी वहीं इस साल यह संख्या 31 लाख के अंदर सीमित रह गई है। इस साल अभ्यर्थियों की संख्या 2023 के 32.17 लाख से भी कम है जबकि 2023 में 1762 पदों पर ही आवेदन मांगे गए थे। इस साल विज्ञाप...