नई दिल्ली, जुलाई 18 -- SSC CHSL 2025: कर्मचारी चयन आयोग (ssc) की ओर से आयोजित की जाने वाली कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (CHSL) परीक्षा 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया आज 18 जुलाई को समाप्त हो रही है। जो उम्मीदवार अब तक फॉर्म नहीं भर पाए हैं, वो देर न करें क्योंकि आवेदन के बंद होने में सिर्फ चंद घंटे ही बचे हैं। जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होना चाहते हैं वे बिना समय गंवाए ssc.gov.in पर जाकर तुरंत आवेदन करें।SSC CHSL 2025 के लिए इन पदों पर होनी है भर्ती इस भर्ती अभियान के जरिए लोअर डिवीजन क्लर्क (एलडीसी), जूनियर सचिवालय सहायक (जेएसए) और डेटा एंट्री ऑपरेटर (डीईओ) सहित कुल 3131 रिक्त पदों को भरा जाना है। हालांकि, अंतिम रिक्तियों की संख्या समय के साथ अपडेट की जा सकती है।SSC CHSL 2025 के लिए इन तारीखों का रखें ध्यान इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेद...