नई दिल्ली, जुलाई 13 -- SSC CHSL 2025: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) द्वारा आयोजित होने वाली कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (CHSL) परीक्षा 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तारीख तेजी से नजदीक आ रही है। 18 जुलाई 2025 रात 11 बजे तक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस बार लोवर डिविजन क्लर्क (LDC), ज्वाइंट सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (JSA), और डेटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) जैसे पदों के लिए करीब 3131 रिक्तियां घोषित की गई हैं, जो कि 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए एक बेहतरीन मौका है।इन तारीखों का रखें ध्यान SSC ने इस भर्ती का नोटिफिकेशन 23 जून 2025 को जारी किया था और उसी दिन से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हुई थी। ऑनलाइन शुल्क भुगतान की अंतिम तारीख 19 जुलाई 2025 है, जबकि फॉर्म करेक्शन विंडो 23 से 24 जुलाई तक खुली रहेगी। CHSL टियर-...