नई दिल्ली, दिसम्बर 17 -- SSC CGL Tier 1 Result 2025: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की ओर से जल्द ही संयुक्त स्नातक स्तरीय (CGL) टियर 1 परीक्षा 2025 का रिजल्ट, मेरिट लिस्ट और स्कोरकार्ड जारी किया जा सकता है। जो अभ्यर्थी केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में ग्रुप B और C पदों पर भर्ती के लिए आयोजित इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।परीक्षा कब हुई और 'आंसर की' कब आई? SSC CGL टियर 1 परीक्षा 2025 का आयोजन 12 सितंबर से 26 सितंबर के बीच किया गया था, जिसके बाद 14 अक्टूबर को कुछ चुनिंदा उम्मीदवारों के लिए पुन: परीक्षा भी आयोजित की गई थी।प्रोविजनल 'आंसर की' आयोग द्वारा 16 अक्टूबर 2025 को जारी कर दी गई थी। इस 'आंसर की' के आधार पर ही उम्मीदवारों को अपने संभावित अंकों का आकलन करने और किसी भी ...