नई दिल्ली, अक्टूबर 9 -- SSC CGL Re-Exam Admit Card 2025: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की ओर से जल्द ही सीजीएल टियर-I री-टेस्ट परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड को जारी किया जाएगा। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को बेसब्री से एडमिट कार्ड का इंतजार है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपनी रजिस्ट्रेशन आईडी और जन्मतिथि डालकर लॉग इन करना होगा। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की ओर से 14 अक्टूबर, 2025 को एसएससी सीजीएल पुन: परीक्षा आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा उन उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जाएगी जिनकी परीक्षा 26 सितंबर, 2025 को मुंबई आग की घटना से प्रभावित हुई थी। परीक्षा के एग्जाम सिटी स्लिप पहले ही जारी कर दी गई हैं। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड पर अभ्यर्थी का ...