नई दिल्ली, सितम्बर 28 -- SSC CGL Exam 2025: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की ओर से 14 अक्टूबर, 2025 को एसएससी सीजीएल पुन: परीक्षा आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा उन उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जाएगी जिनकी परीक्षा 26 सितंबर, 2025 को मुंबई आग की घटना से प्रभावित हुई थी। आधिकारिक नोटिस एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर देखा जा सकता है। बाकी सभी केंद्रों के लिए परीक्षा सम्पन्न हो चुकी है। इस परीक्षा के लिए लगभग 28 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जिनमें से लगभग 13.5 लाख उम्मीदवार इसमें शामिल हुए। एसएससी सीजीएल परीक्षा 126 शहरों में फैले 255 केंद्रों पर 15 दिनों में 45 शिफ्टों में आयोजित की गई थी। SSC CGL Exam 2025 Notice Direct Link एसएससी सीजीएल की आंसर की विंडों 15 अक्टूबर, 2025 को ओपन की जाएगी। आंसर की के साथ ही आपत्ति विंडो भी खुलेगी। अभ्य...