नई दिल्ली, सितम्बर 8 -- स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (ssc) ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) 2025 टियर-1 परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र आवंटन की जानकारी जारी की है। आयोग के अनुसार, 93 प्रतिशत उम्मीदवारों को उनकी पहली, दूसरी या तीसरी पसंद का परीक्षा केंद्र मिला है। वहीं बाकी उम्मीदवारों को नजदीकी शहरों में परीक्षा केंद्र आवंटित किए गए हैं। आयोग ने बताया कि इस साल 2814604 उम्मीदवारों ने सीजीएल परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया है। सभी उम्मीदवारों के लिए परीक्षा केंद्र उनकी ओर से आवेदन प्रक्रिया के दौरान दी गई प्राथमिकताओं के आधार पर तय किए गए हैं।औसतन 168 किलोमीटर की दूरी जो उम्मीदवार अपनी पसंद के परीक्षा केंद्र नहीं पा सके, उन्हें नज़दीकी उपलब्ध स्थानों पर भेजा गया है। एसएससी के मुताबिक, उम्मीदवार के पते और आवंटित शहर के बीच औसतन दूरी 168 किलोमीटर है।एक ही...