नई दिल्ली, जून 9 -- SSC CGL Notification 2025: सरकारी नौकरी की तैयारी में जुटे युवाओं के लिए ये बेहद अहम मौका है। आधिकारिक कैलेंडर के मुताबिक, कर्मचारी चयन आयोग (SSC) कॉम्बाइंड ग्रेजुएट लेवल (SSC CGL) परीक्षा 2025 के लिए 9 जून से आवेदन प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है। इच्छुक अभ्यर्थी 4 जुलाई 2025 तक https://ssc.gov.in वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।आवेदन शुल्क और सुधार सुविधा SSC CGL 2025 का फॉर्म भरने के लिए सामान्य वर्ग और ओबीसी उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। इसके साथ ही, आयोग ने फॉर्म सुधारने के लिए दो करेक्शन विंडो भी तय की हैं। ध्यान देने वाली बात यह है कि पहली बार बदलाव के लिए 200 रुपये लगेंगे और दूसरी बार सुधार के लिए 500 रुपये देने होंगे।आवेदन कैसे करें? 1. SSC की वेबसाइट [ssc.gov.in](https://ssc.gov.in) प...