नई दिल्ली, जुलाई 6 -- स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) द्वारा आयोजित होने वाली कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) परीक्षा 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। अगर आपने भी फॉर्म भरा है, तो अब वक्त है एक बार फिर से फॉर्म को ध्यान से देखने का। कहीं कोई जानकारी गलत तो नहीं भर दी गई? क्योंकि ऐसी गलती आगे चलकर मुश्किलें बढ़ा सकती है। SSC ने उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए 9 जुलाई से 11 जुलाई 2025 तक करेक्शन विंडो खोलने का ऐलान किया है। इस दौरान आप अपने फॉर्म में जरूरी बदलाव कर सकते हैं। यह मौका बहुत अहम है, खासकर उनके लिए जिनसे फॉर्म भरते समय टाइपो या जानकारी में कोई चूक हो गई हो।दो चरणों में होगी परीक्षा SSC CGL 2025 परीक्षा दो चरणों में होगी। पहला चरण यानी टियर-1 एग्जाम 13 अगस्त से 30 अगस्त 2025 के बीच संभावित रूप से आयोजित किया जाएगा। इसके बाद जो उ...