नई दिल्ली, अक्टूबर 4 -- SSC" data-vars-anchor-text="SSC" data-vars-link-type="Auto" data-vars-page-type="story">SSC CGL 2025: केंद्रीय सरकारी परीक्षा में शामिल होने वाले लाखों उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है। स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने CGL 2025 टियर 1 परीक्षा के री टेस्ट के लिए एडवांस सिटी स्लिप 5 अक्टूबर 2025 को जारी करने की घोषणा की है। वहीं, एडमिट कार्ड 9 अक्टूबर 2025 से SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर डाउनलोड किए जा सकेंगे। SSC ने अपनी आधिकारिक सूचना में बताया कि टियर 1 परीक्षा के सभी शिफ्ट्स का विश्लेषण करने के बाद कुछ उम्मीदवारों के लिए री टेस्ट का आयोजन किया गया है। यह कदम उन केंद्रों के उम्मीदवारों के लिए लिया गया, जहां तकनीकी या अन्य कारणों से परीक्षा सामान्य रूप से नहीं हो सकी। री टेस्ट की नई तारीख 14 अक्टूबर 2025 निर्धार...