प्रयागराज, अप्रैल 17 -- कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने अपनी आने वालवी भर्ती परीक्षाओं में अभ्यर्थियों के आधार बेस्ड बायोमीट्रिक जांच लागू करने का निर्णय लिया है। अभ्यर्थी अगले महीने मई से ऑनलाइन पंजीकरण के समय, परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरते समय तथा आयोग की ओर से आयोजित परीक्षाओं में शामिल होने के लिए परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होते समय आधार का उपयोग करके स्वयं को प्रमाणित कर सकेंगे। हालांकि आयोग ने स्पष्ट किया है कि आधार प्रमाणीकरण स्वैच्छिक है तथा इसका उद्देश्य परीक्षा प्रक्रिया में सहभागिता को आसान बनाना है। आयोग बहुत जल्द सेलेक्शन पोस्ट एग्जाम फेज 13 के लिए ऑनलाइन लेने जा रहा है। कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम (सीजीएल) 2025 के आवेदन भी जल्द शुरू होंगे। दिल्ली पुलिस और सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स में एसआई भर्ती 2025, कंबाइंड हायर स...