नई दिल्ली, जून 28 -- SSC Stenographer Grade C and D updates: अगर आपने कर्मचारी चयन आयोग (SSC) स्टेनोग्राफर ग्रेड 'C' और 'D' परीक्षा 2024 का स्किल टेस्ट पास कर लिया है, तो आपके लिए एक जरूरी अपडेट है। स्किल टेस्ट के बाद अब आपको पोस्ट और विभाग की पसंद (ऑप्शन-कम-प्रेफरेंस) भरने का जरूरी कदम उठाना होगा, नहीं तो नौकरी खतरे में पड़ सकती है। SSC ने साफ-साफ कहा है कि सभी योग्य उम्मीदवारों को 1 जुलाई 2025 तक ssc.gov.in पर जाकर अपनी पसंद जरूर भरनी होगी। अगर आपने तय समय में यह काम नहीं किया, तो फिर आपको अंतिम मेरिट लिस्ट में शामिल नहीं किया जाएगा, यानी आपका चयन नहीं होगा।SSC ने नोटिस में क्या कहा? SSC ने नोटिस में कहा है कि, "जो उम्मीदवार Option-cum-Preference निर्धारित समयसीमा में नहीं भरते, उन्हें आगे कोई मौका नहीं दिया जाएगा और न ही किसी प्रकार की...