नई दिल्ली, जुलाई 18 -- भारत में सरकारी नौकरी पाने का सपना बहुत से युवा देखते हैं, और इसके लिए वे सालों मेहनत करते हैं। लेकिन कई बार ऐसा देखा गया है कि अभ्यर्थी परीक्षा तो पास कर लेते हैं, इंटरव्यू भी क्लियर कर लेते हैं, मगर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के समय उनका चयन रुक जाता है। इसका कारण है जरूरी दस्तावेजों का अधूरा होना या समय पर उपलब्ध न हो पाना। ऐसे में अगर आप SSC, UPSC, रेलवे, बैंकिंग या किसी भी सरकारी विभाग में नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, तो आपको अभी से यह सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि आपके पास सभी आवश्यक प्रमाणपत्र और डॉक्यूमेंट्स मौजूद हैं।इन डॉक्यूमेंट्स को आज ही सहेजें सबसे पहले, आपकी 10वीं और 12वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट जरूरी होते हैं क्योंकि इन्हीं से आपकी उम्र और शिक्षा की बुनियादी योग्यता की पुष्टि होती है। यदि आपने स्नातक किया ...