मुख्य संवाददाता, जुलाई 22 -- कर्मचारी चयन आयोग ने आगामी परीक्षाओं को लेकर अभ्यर्थियों के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं। आयोग ने साफ किया है कि यदि कोई अभ्यर्थी निर्देशों का पालन नहीं करता है, तो उसका अभ्यर्थन रद्द कर दिया जाएगा और उस पर कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है। सबसे खास बात है कि परीक्षा हॉल में प्रवेश के समय और परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों की लाइव फोटोग्राफी की जाएगी। परीक्षा के अंत में भी अभ्यर्थियों का फोटो लिया जाएगा। अभ्यर्थी को पूरे समय अपने चेहरे को कैमरे में स्पष्ट रूप से दिखाना अनिवार्य होगा। केंद्र पर निर्धारित समय से पहले पहुंचना अनिवार्य है। गेट बंद होने के बाद किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। परीक्षा केंद्र में मोबाइल फोन, घड़ी, किताबें, पेन, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस आदि ले जाना पूरी तरह प्रतिबं...