नई दिल्ली, मई 24 -- कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने अपनी तमाम भर्ती परीक्षाओं में अभ्यर्थियों की पहचान की पुष्टि और एग्जाम प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी बनाने के लिए नई आधार नीति जारी की है। आपको बता दें एसएससी ही केंद्र सरकार के मंत्रालय व विभिन्न विभागों में रिक्त ग्रुप बी व सी पदों को भरने के लिए भर्ती परीक्षाएं कराता है। एसएससी ने भर्ती परीक्षाओं में वैकल्पिक सुविधा के रूप में आधार बेस्ड ऑथेंटिकेशन शुरू किया है। असल अभ्यर्थी के स्थान पर दूसरे उम्मीदवार के बैठने जैसे फर्जीवाड़े व धोखेबाजी को रोकने के लिए एसएससी फोटोग्राफ और बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन जैसे पारंपरिक तरीकों के अलावा आधार बेस्ड ऑथेंटिकेशन को भी लागू करेगा। एसएससी ने नई नीति के जरिए पांच स्तरीय आधार सत्यापन लागू किया है। आयोग ने साफ किया है कि परीक्षा प्रक्रिया के विभिन्न चरणों म...